” We should return the help we have received from others. Similarly, if someone has done wickedness to us, then we should also do wickedness with him. It is no sin to do so “
03).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” वह चीज जो दूर दिखाई देती है
जो असंभव दिखाई देती है
जो हमारी पहुच से बहार दिखाई देती है
वह भी आसानी से हासिल हो सकती है
यदि हम तप करते है
क्यों की तप से ऊपर कुछ नहीं “
” That which appears far away, which appears impossible, which appears outside our reach, can also be easily achieved if we meditate. Why nothing above tenacity “
04).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” लोभ से बड़ा दुर्गुण क्या हो सकता है. पर निंदा से बड़ा पाप क्या है
जो सत्य में प्रस्थापित है उसे तप करने की क्या जरूरत है
जिसका ह्रदय शुद्ध है उसे तीर्थ यात्रा की क्या जरूरत है
यदि स्वभाव अच्छा है तो और किस गुण की जरूरत है
यदि कीर्ति है तो अलंकार की क्या जरुरत है
यदि व्यवहार ज्ञान है तो दौलत की क्या जरुरत है
और यदि अपमान हुआ है तो मृत्यु से भयंकर नहीं है क्या “
” What can be worse than greed? But what is a greater sin than condemnation. What is needed in the truth to meditate Who needs a pilgrimage whose heart is pure. If the nature is good then what other qualities are needed. If there is fame, then what is the need of the decking. If behavior is knowledge then what is the need of wealth? And if humiliation has taken place, is it not awful with death? “
05).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” समुद्र ही सभी रत्नों का भण्डार है
वह शंख का पिता है
देवी लक्ष्मी शंख की बहन है
लेकिन दर दर पर भीख मांगने वाले
हाथ में शंख ले कर घूमते है
इससे यह बात सिद्ध होती है की
उसी को मिलेगा जिसने पहले दिया है “
” The sea is the storehouse of all gems. He is the father of Shankh. Goddess Lakshmi is the sister of Shankh. But at a rate, beggars roam with a conch in their hand. This proves that only one who has given before “
06).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” जब आदमी में शक्ति नहीं रह जाती वह साधू हो जाता है
जिसके पास दौलत नहीं होती वह ब्रह्मचारी बन जाता है
रुग्ण भगवान् का भक्त हो जाता है
जब औरत बूढी होती है तो पति के प्रति समर्पित हो जाती है “
” When man lacks power, he becomes a monk. One who does not have wealth becomes a brahmachari. Sickness becomes a devotee of God. When a woman is old, she becomes devoted to her husband “
07).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” साप के दंश में विष होता है
कीड़े के मुह में विष होता है
बिच्छू के डंख में विष होता है
लेकिन दुष्ट व्यक्ति तो
पूर्ण रूप से विष से भरा होता है “
” Snakebite contains poison. There is poison in the mouth of insects. There is poison in the sting of a scorpion. But the evil person is full of poison “
08).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” जो स्त्री अपने पति की सम्मति के बिना
व्रत रखती है और
उपवास करती है
वह उसकी आयु घटाती है
और खुद नरक में जाती है ”
” A woman who fasts and fasts without her husband’s consent reduces her age and herself goes to hell “
09).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” स्त्री दान दे कर,
उपवास रख कर और
पवित्र जल का पान करके पावन नहीं हो सकती
वह पति के चरणों को धोने से
और ऐसे जल का पान करने से शुद्ध होती है “
” A woman cannot become holy by donating, fasting and drinking holy water. She is cleansed by washing her husband’s feet and drinking such water “
10).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” एक हाथ की शोभा गहनों से नहीं दान देने से है
चन्दन का लेप लगाने से नहीं जल से नहाने से निर्मलता आती है
एक व्यक्ति भोजन खिलाने से नहीं सम्मान देने से संतुष्ट होता है
मुक्ति खुद को सजाने से नहीं होती
अध्यात्मिक ज्ञान को जगाने से होती है “
” The grace of one hand is not by donating it with ornaments. Bathing with water, not applying sandalwood paste, brings cleanness. A person is satisfied by giving respect, not by feeding food. Salvation does not come from adorning oneself, but from awakening spiritual knowledge “
11).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” टुंडी फल खाने से आदमी की समझ खो जाती है
वच मूल खिलाने से लौट आती है
औरत के कारण आदमी की शक्ति खो जाती है
दूध से वापस आती है “
” Man’s sense of loss is lost by eating tundi fruit. The vach returns from feeding the original. Man loses power due to woman, returns from milk “
12).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” जिसमे सभी जीवो के प्रति
परोपकार की भावना है
वह सभी संकटों पर मात करता है
और उसे हर कदम पर
सभी प्रकार की सम्पन्नता प्राप्त होती है “
” In which there is a feeling of benevolence towards all living beings, he defeats all crises and he gets all kinds of prosperity at every step “
13).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” वह इंद्र के राज्य में जाकर क्या सुख भोगेगा….
जिसकी पत्नी प्रेमभाव रखने वाली और सदाचारी है.
जिसके पास में संपत्ति है.
जिसका पुत्र सदाचारी और अच्छे गुण वाला है.
जिसको अपने पुत्र द्वारा पौत्र हुए है “
” What happiness will he get by going to the kingdom of Indra….
Whose wife is loving and virtuous.
Who has property
Whose son is virtuous and good quality.
Who is raised by his son “
14).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” मनुष्यों में और निम्न स्तर के प्राणियों में खाना,
सोना, घबराना और गमन करना समान है
मनुष्य अन्य प्राणियों से श्रेष्ठ है तो
विवेक ज्ञान की बदौलत
इसलिए जिन मनुष्यों में ज्ञान नहीं है वे पशु है “
” It is common to eat, sleep, panic and sleep in humans and low level creatures. If human being is superior to other beings, due to wisdom knowledge. Therefore humans who do not have knowledge are animals “
15).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” यदि मद मस्त हाथी अपने माथे से
टपकने वाले रस को
पीने वाले भौरों को कान हिलाकर उड़ा देता है,
तो भौरों का कुछ नहीं जाता,
वे कमल से भरे हुए तालाब की
ओर ख़ुशी से चले जाते है
हाथी के माथे का शृंगार कम हो जाता है “
” If the mad elephant blows the ravens drinking the juice dripping from his forehead to shake his ear, nothing goes out of the daggers, they go happily towards the lotus-filled pond. Elephant’s forehead makeup is reduced “
16).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” ये आठो कभी दुसरो का दुःख नहीं समझ सकते,
१. राजा
२. वेश्या
३. यमराज
४. अग्नि
५. चोर
६. छोटा बच्चा
७. भिखारी और
८. कर वसूल करने वाला “
” These eight can never understand the misery of others,
1. King 2. Prostitute 3. Yamraj 4. Agni 5. Thief 4. Small child Beggar and 4. Tax collector “
17).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” हे महिला, तुम निचे झुककर क्या देख रही हो?
क्या तुम्हारा कुछ जमीन पर गिर गया है?
हे मुर्ख,
मेरे तारुण्य का मोती न जाने कहा फिसल गया “
” Hey lady, what are you looking down on? Have you fallen to the ground?
O foolish, let not my pearl of nature be slipped “
18).
Chanakya Quotes in Hindi and English
” हे केतकी पुष्प! तुममे तो कीड़े रहते है
तुमसे ऐसा कोई फल भी नहीं बनता जो खाया जाय
तुम्हारे पत्ते काटो से ढके ह
. तुम टेढ़े होकर बढ़ते हो
कीचड़ में खिलते हो
कोई तुम्हे आसानी से पा नहीं सकता
लेकिन तुम्हारी अतुलनीय खुशबु के कारण दुसरे पुष्पों की तरह सभी को प्रिय हो
इसीलिए एक ही अच्छाई
अनेक बुराइयों पर भारी पड़ती है “
” O Ketki Flower! There are insects in you. You do not make any fruit that can be eaten. Your leaves are covered with bites. You grow crooked. Bloom in mud No one can find you easily But due to your incomparable fragrance, everyone is loved like other flowers. That’s why the same goodness overshadows many evils “